अभिनेता दिलीप कुमार के भाई का कोरोना से निधन

Coroजाने-माने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान का आज निधन हो गया है (Younger brother Aslam Khan died)। उनकी उम्र करीब 80 साल थी और वे कोरोना पॉजिटिव थे (Corona Positive)। वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में पिछले शनिवार से भर्ती थे।

वहीं, दिलीप कुमार के दूसरे भाई ईशान खान भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी उम्र 90 साल है। दोनों भाइयों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। अब एक भाई की मौत हो गई है और एक का इलाज चल रहा है। इस घटना से दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो काफी दुखी हैं।