ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे इज़राइल

ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) इज़राइल (israel) पहुंच गए हैं। वह यहाँ अपने समकक्ष पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनसे गाजा को शीघ्र मानवीय सहायता पहुँचाने की भी उम्मीद की जाएगी। सुनक की यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा के ठीक एक दिन बाद हो रही है। क्योंकि बाइडेन और ब्रिटिश पीएम सुनक जैसे वैश्विक नेता इस कोशिश में जुटे हुए हैं कि हमास के साथ इजराइल के संघर्ष की आग व्यापक न हो जाए। नहीं तो ये एक बड़े युद्ध में तब्दील हो सकता है।

पीएम सुनक यहां युद्ध के दौरान अब तक मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। दौरे से पहले प्रधानमंत्री सुनक ने कहा, “हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है।” उन्होंने कहा कि ‘हमास के आतंक के भयानक कृत्य के बाद कई लोगों की जान चली गई है।’ इस सप्ताह की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि ब्रिटिश पीएम सुनक अपनी पहली इजराइल यात्रा पर होंगे, लेकिन बुधवार शाम तक उनकी यात्रा को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई थी।