
ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (British Prime Minister Liz Truss) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी (ruling conservative party) के वरिष्ठ नेताओं ने लिज़ ट्रस को तलब किया था और उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा था। उनके मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री और गृह मंत्री पहले ही अपने पद छोड़ चुके हैं। लिज़ ट्रस तब से विरोधियों के निशाने पर थीं जब से उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थीं।
उनकी ही पार्टी के सांसद टैक्स में कटौती की आलोचना कर रहे थे, जिसके बाद सरकार को अपने फैसले पर यू-टर्न लेना पड़ा था। माना जा रहा है कि अब कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता को फिर से चुना जाएगा। हालांकि, अगर सत्ताधारी दल के सांसद चाहें तो ही वोट देकर नए नेता का चुनाव कर सकते हैं। अगर बोरिस जॉनसन के वफादार सांसदों ने कोई बाधा नहीं डाली तो ऋषि सनक का ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना जाना तय है।