बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किलें

महिला पहलवानों (female wrestlers) से यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे बीजेपी सांसद (BJP MP) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के सामने अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। एनजीटी (ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने गोंडा में सांसद द्वारा अवैध रेत खनन, ओवरलोड ट्रकों (overloaded trucks) के अवैध संचालन के आरोपों की जांच संयुक्त कमेटी से कराने का आदेश दिया है। एमओईएफ, सीपीसीबी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक संयुक्त समिति कथित अवैध खनन और ओवरलोडेड ट्रकों के माध्यम से अवैध परिवहन (illegal transport) के कारण होने वाले पर्यावरणीय नुकसान की जाँच करेगी। कमेटी को 7 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। एनजीटी ने निर्देश दिया है कि कमेटी एक हफ्ते के अंदर उस जगह का दौरा करेगी जहाँ अवैध खनन हो रहा है।