
भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (President Brij Bhushan Sharan Singh) को पॉक्सो मामले में राहत मिली है। जबकि दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोप में पटियाला हाउस कोर्ट में एक हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। दीपक कुमार की एसीएमएम कोर्ट चार्जशीट पर 22 जून को सुनवाई करेगी।
डब्लूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट (Sakshi Malik, Bajrang Punia and Vinesh Phogat) सहित अन्य ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में काफी देर तक पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वे बृजभूषण सिंह को डब्लूएफआई से हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें से एक में बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट मिल गई है।