गुजरात के मोरबी में ब्रिज टूटा, 135 लोगों की मौत

गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में रविवार देर शाम मच्छु नदी (Machchhu River) पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूट गया। इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि 200 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ (SDRF and NDRF) की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। इस हादसे के समय पुल पर 400 से अधिक लोग मौजूद थे। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ सहित भारतीय सेना की एक टीम भी मोरबी पहुँच गई है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं, ओरेवा कंपनी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी ने इस हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

आपको बता दें कि यह ब्रिज 142 साल पुराना है। इस ब्रिज की बात करें तो यह गुजरात के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बन गया था। यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते थे क्योंकि यह पुल हवा में झूलता था और यह बिल्कुल ऋषिकेश के राम और लक्ष्मण झूले जैसा था, इसलिए यहाँ बड़ी संख्या में लोग घुमने आते थे।

आपको बता दें कि यह पुल पिछले 6 महीने से मरम्मत के चलते लोगों के लिए बंद था। इसे 25 अक्टूबर से फिर से जनता के लिए खोल दिया गया। इन 6 महीनों में पुल की मरम्मत पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए।