
बिहार के गोपालगंज (Gopalganj of Bihar) में महीना भर पहले बना पुल ढह गया है (Bridge collapse, made 1 month before) । अभी 16 जून को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सत्तरघाट महासेतु (Sattarghat Mahasetu) का उद्घाटन किया था, जिसे 264 करोड़ की लागत से बनाया गया था। बुधवार को गोपालगंज में तीन लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव हो गया था। इतने बड़े जलस्तर के दबाव से इस पुल का एक हिस्सा टूट गया। यह पुल गोपालगंज को चंपारण से और इसके साथ तिरहुत के कई जिलों को जोड़ता है। इससे एक से दूसरे जिले में आने-जाने का जरिया खत्म हो गया है। इससे लालछापर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया जाने का रास्ता बंद हो गया है।