
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ चुनाव प्रचार का वक्त है तो दूसरी तरफ कांग्रेस को लगातार झटके लग रह है। कांग्रेस को एक और झटका लगा है। बॉक्सर विजेंद्र सिंह (Boxer Vijendra Singh) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्हें बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने अपने भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय में पार्टी में शामिल किया है।
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने ट्विटर (X) पर एक लाइन का पोस्ट किया था, जिसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं। उन्होंने लिखा, ‘जनता जहां चाहे, मैं तैयार हूँ।’ आपको बता दें कि 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए विजेंद्र को अपने पहले चुनाव में ही हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी वह पार्टी से जुड़े रहे, लेकिन दिसंबर 2023 में उन्होंने सोशल मीडिया पर राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि ऐसी अटकलें है कि वह वापसी कर सकते हैं।