लखनऊ के इकाना स्टेडियम से सट्टेबाज गिरफ्तार

लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में बैठकर आईपीएल मैच (IPL Match) पर सट्टा (Bet) लगाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें, यह सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। इसके अलावा ये लोग दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेले जा रहे मैच के लिए ये सभी लोग हरियाणा से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आए थे और यहां सट्टा लगा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बता दें, सट्टेबाजी में शामिल आरोपियों में रोहित शिवाज, पारस मग्गू, सुमित दहिया, आनंद स्वामी और श्रेयश ब्लसरा शामिल है। एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह के मुताबिक, 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, जो ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे।

गिरफ्तारियों के संबंध में साउथ जोन के एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि, ये सभी लोग ऑनलाइन देखे जाने वाले खेल और स्टेडियम के खेल के बीच में आने वाले 1 गेंद के अंतर का फायदा उठाते थे। शशांक ने बताया कि जब पांचवी बॉल फेंकी जाती थी तो ऑनलाइन पर चौथी बॉल का खेल दिखाया जाता है। इसी का फायदा ये सभी लोग उठाते थे। जहां मैच होते थे, ये लोग स्टेडियम में जाकर सट्टा लगाते थे। ये लोग अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई (Ahmedabad, Delhi and Mumbai) में हुए मैचों पर सट्टा लगा चुके हैं, और आखिरी बार इकाना स्टेडियम में सट्टा लगाया था।