धमाकेदार हॉलीवुड फिल्में 1 मई से नेटफ्लिक्स पर धुम मचाने को हुई तैयार

अगर आप कुछ जबरदस्त और धमाकेदार हॉलीवुड (Hollywood) फिल्में देखने की प्लानिंग (planning) कर रहे हैं तो मई का महीना आपका फुल ऑन एंटरटेनमेंट (full on entertainment) करने वाला है दरअसल नेटफ्लिक्स (netflix) पर 6 शानदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों में एक्शन (Action) से लेकर कॉमेडी (comedy) तक सभी जोनर का ज़बरदस्त तड़का लगेगा। इसमे दिलचस्प यह है कि ये सारी फिल्म पहली मई यानी की लेबर डे (Labor Day) के दिन ही रिलीज हो रही हैं। इस तरह एक ही दिन में ढेर सारा मनोरंजन आने वाला है। तो चलिए अब बात करते उन एंटरटेनिंग (Entertaining) फिल्मो कि जो 1 मई 2022 को नेटफ्लिक्स (netflix) पर आपका मनोरंजन करने आएंगी।

आफ्टर द सनसेट (After the Sunset) 

‘आफ्टर द सनसेट’ (After the Sunset) एक अमेरिकी डकैती एक्शन कॉमेडी (American Robbery Action Comedy) फिल्म है, जिसका निर्देशन ब्रेट रैटनर (Brett Ratner) ने किया है। 1 मई 2022 को ये फिल्म नेटफ्लिक्स (netflix) में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में दो मास्टर चोर, मैक्स और लोला, अपनी मेहनत की कमाई का आनंद लेने के लिए बहामास (the Bahamas) भाग गए हैं। मैक्स का पीछा करने वाले एजेंट पर बेस्ड इस फिल्म की शूटिंग बहामास में हुई है। इसमें पियर्स ब्रॉसनन (Pierce Brosnan) ने मैक्स बर्डेट (Max Burdett) की भूमिका निभाई है।

मेडागास्कर (Madagascar)

1 मई से नेटफ्लिक्स (netflix) में स्ट्रीम करने जा रही जबरदस्त फिल्म मेडागास्कर (Madagascar) अमेरिकी कंप्यूटर-एनिमेटेड कॉमेडी एडवेंचर (American computer-animated comedy adventure) जो बच्चों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म मार्टी द जेबरा के दसवें जन्मदिन पर जंगल जाने के लिए तैयार होने के साथ शुरू होती है। न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क चिड़ियाघर (New York’s Central Park Zoo) में रहते हुए, मार्टी (Marty) और उसके दोस्तों- एलेक्स द लायन (alex the lion), ग्लोरिया द हिप्पो और मेलमैन द जिराफ़ (Gloria the Hippo and Mailman the Giraffe) ने अपने सभी साल इस कंक्रीट (concrete) के जंगल में बिताए हैं। रोमांच तब शुरू होता है जब मार्टी चिड़ियाघर से भाग जाता है।

अमेरिकन स्नाइपर (American Sniper) 

अमेरिकन स्निपर (american sniper)  1 मई को नेटफ्लिक्स (netflix) में रिलीज होने वाली अमेरिकी लाइफ पर बेस्ड बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा फिल्म (biographical war drama film based on mary life) है। इसका निर्देशन क्लिंट ईस्टवुड (Directing Clint Eastwood) ने किया है और इसे जेसन हॉल (Jason Hall) ने लिखा है। फिल्म काइल की लाइफ पर बेस्ड है.

द रीडर (The Reader)

नेटफ्लिक्स (netflix) पर 1 मई 2022 को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘द रीडर’ (The Reader)एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म (romantic drama movie) है जिसे स्टीफन डाल्ड्री (Stephen Daldry) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी जो बर्नहार्ड (Bernhard) की 1995 के जर्मन नॉवेल (german novel) पर आधारित है। इसमें केट विंसलेट, राल्फ फिएनेस और डेविड क्रॉस (Kate Winslet, Ralph Fiennes and David Cross) हैं। फिल्म एक जर्मन वकील माइकल बर्ग की कहानी बताती है, जो 1958 में 15 साल की उम्र में एक बड़ी उम्र की महिला हैना शमित्ज़ के साथ संबंध रखता है।

वी आर द मिलर्स (We’re The Millers) 

वी आर द मिलर्स (We’re The Millers) एक अमेरिकी क्राइम कॉमेडी फिल्म है 1 मई 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन रॉसन एम. थर्बर (Directed by Rawson M. Thurber) ने किया है। ये फिल्म फिशर और फैबर (Fischer and Faber) की कहानी पर आधारित है। फिल्म एक बर्तन डीलर की कहानी है जो अपने पड़ोसियों को उनका फैमिली मेंबर बताने के लिए कन्वेंस करती है। ताकि वो  मेक्सिको से संयुक्त राज्य अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी कर सके।