
बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के न्यायाधीश एस.एस. शिंदे (Judge SS Shinde) ने कल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तारीफ करते हुए कहा कि वह चेहरे से शांत व सौम्य स्वभाव के थे। उन्होंने फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में उनके अभिनय की तारीफ की। सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने, सुशांत को नकली पर्चे पर दवा देने के मामले में, बान्द्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को खारिज करने संबंधित याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। कोर्ट ने कहा मामला कुछ भी हो, सुशांत के चेहरे को देख कर पता चल सकता है कि वे निर्दोष व सौम्य थे, साथ ही एक अच्छे इंसान भी। हर किसी ने उनको पसंद किया खासकर उनकी एमएस धोनी फ़िल्म को। गौरतलब है कि सुशांत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ 7 सितम्बर को, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के द्वारा गलत दवा का नकली पर्चा देने व दवा लिखने के मामले में, बान्द्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी।