अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर पर फेंका गया बम

माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के वकील विजय मिश्रा (Advocate Vijay Mishra) के घर के पास फेंका बम फैका गया है। यह धमाका प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में विजय मिश्रा के घर के पास हुआ है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। बम फेंकने वाला मौके से फरार हो गया। इस धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रयागराज पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है।

चश्मदीद के मुताबिक हमलावर से बम से भरा बैग लाए थे। पुलिस गली में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हमलावरों की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है। आपको बता दें कि विजय मिश्रा ने पहले भी पत्र लिखकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। अभी तक विजय मिश्रा को पुलिस ने कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है।

आपको बता दें कि वकील विजय मिश्रा ने एक इंटरव्यू में सवाल के दौरान बड़ा दावा किया है। इंटरव्यू के दौरान जब वकील से पूछा गया कि क्या आपको भी जान का खतरा है? इस सवाल का जवाब देते हुए वकील ने जो जवाब दिया वो चौंकाने वाला था। विजय मिश्रा ने कहा कि हाँ मेरी जान को निश्चित तौर पर खतरा है।