
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Capital Kabul) में शुक्रवार (23 नवंबर 2022) को एक मस्जिद में बम विस्फोट (detonate the bombs) हो गया। यह विस्फोट मस्जिद के समीप कार में हुआ है। इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कई बच्चों समेत 41 अन्य घायल हो गये। यह जानकारी तालिबान (Taliban) के एक अधिकारी ने दी है।
किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सालभर पहले अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद से इस तरह के एक के बाद कई हमले हुए हैं।