![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/12/9-6-696x497.jpg)
पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से बम धमाके की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) में हुए इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। हालांकि मृतकों की पुष्टि नहीं हुई है। धमाका इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों के कांच टूट गए। धमाके से दहशत का माहौल है। आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है। अभी साफ नहीं है कि धमाका किसने और क्यों किया। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा भी हो सकता है। हालांकि स्थानीय लोग इसे बम धमाका करार दे रहे हैं और प्रदेश की कानून तथा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न उठा रहे हैं।
आपको बता दें कि यह धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल पर हुआ। धमाका इतना जोरदार थी कि घायलों के खून के छींटे छत तक पहुँच गए। यह कोर्ट 6 मंजिला इमारत की है। वकीलों की हड़ताल होने के कारण कोर्ट परिसर में भीड़ नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।