पाकिस्तान के पेशावर में बम विस्फोट, 25 लोगों की मौत

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के बुरे दिन चल रहे हैं। ऐसे में वहाँ आए दिन कुछ न कुछ बुरा हो रहा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर (Peshawar) के पुलिस लाइन इलाके में सोमवार को एक मस्जिद के अंदर बम विस्फोट हुआ। शुरुआती जांच में आत्मघाती हमला लग रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने कहा है कि यह एक संदिग्ध आत्मघाती हमला हुआ है। शुरुआती जांच से पता चला है कि हमलावर ने नमाज के बीच में खुद को उड़ा लिया। कहा जा रहा है कि धमाके में मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो और तस्वीरों में खून से लथपथ घायलों को देखा जा सकता है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।