
कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच बड़े धमाकों की गूँज से आज अफगानिस्तान (Afghanistan) सहम गया। खबरों के मुताबिक, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में एक के बाद एक, लगातार चार बम धमाके हुए। इससे डर कर लोग इधर-उधर भागने लगे, तो वहीं सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर हो गईं। ये चारों धमाके आज सुबह काबुल के पीडी-4 में ताहिया मस्कान क्षेत्र में हुए। इसमें 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है। अभी तक किसी ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। विस्फोट के निशाने पर कौन था यह पता नहीं चल पाया है।