काबुल की एक मस्जिद में बम धमाका, 21 लोगों की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Capital Kabul) की एक मस्जिद (Mosque) में बम धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट में 40 लोग घायल हुए हैं। उत्तरी काबुल की मस्जिद में धमाका तब हुआ जब लोग शाम कि इबादत के लिए इकट्ठा हुए थे। काबुल पुलिस ने बताया कि यह धमाका मस्जिद के अंदर हुआ। इसमें बहुत सारे लोग मारे गए हैं लेकिन सही संख्या अभी नहीं बताई जा सकती। धमाका बहुत ही जोरदार था। मस्जिद के आसपास के घरों के शीशे भी धमाके की वजह से टूट गए। मरने वालों में मस्जिद के इमाम भी शामिल हैं।