बोल्ट के वापसी करने की संभावना

आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक (Olympic Gold Medal) विजेता जमैका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने हाल ही में कहा है कि वह केवल अपने पूर्व कोच के कहने पर अपना सन्यास वापस ले सकते हैं। बोल्ट ने कहा है कि अगर मेरे कोच वापस आते हैं और मुझसे कहते हैं कि आओ ऐसे करते हैं तो मैं उन्हें मना नहीं करूंगा, क्योंकि मैं अपने कोच पर बहुत विश्वास करता हूँ। मैं जानता हूं कि अगर वह कहेंगे कि हम फिर से करेंगे, तो मुझे पूरा विश्वास है कि सब कुछ संभव होगा।