
बॉलीवुड (Bollywood) की पुराने जमाने की अभिनेत्री साधना शिवदासानी (Sadhana Shivdasani) का जन्म आज ही के दिन यानी 2 सितंबर 1941 को कराची (Karachi) में हुआ था। इनको बॉलीवुड में साधना के नाम से जाना गया। वे 1955 में आई फिल्म ‘श्री 420’ में बाल कलाकार के रूप में पहली बार पर्दे पर नजर आईं। इसके बाद 1960 में ‘लव इन शिमला’ में बतौर अभिनेत्री काम किया। वह कौन थी, साया और वक्त जैसी फिल्मों ने इन्हें प्रसिद्धि दिलाई। साधना ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में उन्हें ‘द मिस्ट्री गर्ल’ के नाम से जाना जाता है। उनका साधना कट हेयरस्टाइल भी काफी मशहूर हुआ। 25 दिसंबर 2015 को इनका निधन हो गया।