
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर गायक (famous singer) कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) का निधन हो गया। लोग उन्हें केके (kk) के नाम से जानते है। 53 वर्ष की आयु में कोलकाता (Kolkata) में दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से निधन हो गया। कथित तौर पर कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान गायक की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद वह होटल लौट आए और गिर गए। उन्हें मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।