
आज बॉलीवुड़ के मशहूर खलनायक (Famous villains of bollywood) रंजीत (Ranjeet) का 74वां जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन सन् 1946 में अमृतसर के एक गांव जंडियाला गुरु (Jandiala Guru, a village in Amritsar) में हुआ था। उनका नाम बॉलीवुड़ में सबसे मशहूर खलनायकों में गिना जाता है। फिल्मों में उनकी छवि एक खलनायक की है, लेकिन असली जिंदगी में वे इसके विपरीत हैं। रंजीत को गोपाल बेदी नाम से भी जाना जाता है। बॉलीवुड में लगभग पांच दशक बिता चुके अभिनेता रंजीत ने खुद के बूते पर सिनेमा जगत में पहचान बनाई। रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। 70 और 80 के दशक में रंजीत बॉलीवुड के मशहूर खलनायकों में शुमार थे। आज भी उन्हें उनके उसी अंदाज के लिए पहचाना जाता है।