
कोरोना वायरस (Corona Virus) की महामारी के बीच साल 2020 बॉलीवुड (Bollywood) के लिए एक मनहूस साल दिखता नजर आ रहा है। इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान जैसे दिग्गज सितारों के अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री (Film and TV Industry) से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां इस साल हमें छोड़कर चली गईं। इस बीच फिल्म-टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है। हिंदी और पंजाबी फिल्मों के चर्चित चेहरे रंजन सहगल (Ranjan Sehgal) का निधन हो गया है। उनका निधन शनिवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुआ। बताया जा रहा कि रंजन सहगल काफी समय से बीमार थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उनकी उम्र महज 36 साल थी। रंजन सहगल ने अपनी पहचान पंजाबी फिल्मों के एक अभिनेता के तौर पर बनाई थी और उन्होंने माही एनआरआई और यारां दा कैचअप जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा 2016 में आई हिंदी फिल्म सरबजीत में भी रंजन सहगल नजर आए थे। फिल्मों से अलग वे टीवी सीरियल सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में काम कर चुके थे।