
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का जन्म 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था। तापसी एक अच्छी मॉडल तथा अभिनेत्री (Model and Actress) हैं, जोकि हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी काम करती हैं। वह मॉडलिंग में अपना करियर बनाने से पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) थीं। तापसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल, अशोक विहार से की। उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। तापसी को मॉडलिंग का शौक था, जिस कारण उन्होंने अपनी नौकरी बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत की। साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून, फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता था। तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगु फिल्म राघवेंद्र राव निर्देशित झुमडी नादम से की थी। उनकी दूसरी फिल्म तमिल में थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई। इस फिल्म ने 6 नेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे। साल 2013 में तापसी ने फिल्म चश्मेबद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यु किया था।