
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Bollywood actress Manisha Koirala) का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल (Nepal) के काठमांडू (Kathmandu) में हुआ था। वह नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वेश्वर प्रसाद कोइराला (Vishveshwar Prasad Koirala) की नातिन हैं। उनका एक भाई है सिद्धार्थ कोइराला, जो बॉलीवुड अभिनेता है। मनीषा कोइराला की शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के वसंत कन्या महाविद्यालय से हुई। इसके बाद वे सेकेंडरी की पढ़ाई करने के लिए आर्मी स्कूल धौलकुआं, नई दिल्ली चली गई थीं। मनीषा डॉक्टर बनकर दूसरों की सेवा करना चाहती थीं, लेकिन मॉडलिंग ने उनके लिए फिल्मी दुनिया के द्वार खोल दिए। मनीषा कोइराला की शादी नेपाल के एक व्यापारी सम्राट दहल से 19 जून 2010 को हुई थी, लेकिन शादी के 2 साल बाद ही इस जोड़ी ने तलाक ले लिया। साल 2012 में मनीषा कैंसर से पीड़ित हो गईं। उन्होंने इसका इलाज मुंबई और यूएसए से कराया, उसके बाद वह इस खतरनाक बीमारी से जीत गईं। मनीषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘सौदागर से की थी। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई थी। पहली ही फिल्म से मनीषा कोइराला रातों रात स्टार बन गईं। साल 1996 में आई फिल्म अग्निसाक्षी और खामोशी ने मनीषा को इंडस्ट्री की टॉप लीडिंग हीरोइन बना दिया। मुंबई एक्सप्रेस, 1942- ए लव स्टोरी, इंसानियत के देवता, यलगार, सौदागर, मिलन, दुश्मनी, अनोखा अंदाज, यूं ही कभी, लाल बादशाह, कच्चे धागे, कारतूस, जय हिंद, लावारिस, मन, ताजमहल, कंपनी, जानी दुश्मन, लज्जा आदि उनकी बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं। मनीषा अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक निर्माता भी हैं। उन्होंने फिल्म मेकिंग का डिप्लोमा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से किया है। कोईराला ने अपने बैनर के तहत पैसा वसूल का निर्माण किया। यह एक ऐसी फिल्म है जो बॉलीवुड में अभी तक नहीं बनी थी। इस फिल्म की लीड हीरोइन सुष्मिता सेन थी, इस फिल्म की यह खासियत थी कि फिल्म में ना तो कोई हीरो था और ना ही कोई प्रेम कहानी थी।