बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) का जन्म आज ही के दिन 13 जून 1992 को बरेली (Bareilly) में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से की थी। इस फिल्म में वह वरुण तेज के साथ नजर आई थीं। इसके बाद स्पोर्ट्स बायोपिक ‘एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ से 2016 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। फिर उन्होंने 2017 में चीनी एक्शन कॉमेडी ‘कुंगफू योगा’ में अभिनय किया, जो कि अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चीनी फिल्मों में से एक है। इसके अलावा वे हिंदी एक्शन फिल्म बागी 2 और भारत में भी नजर आई। इस साल दिशा अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उन्हें बधाई दी है।