बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कैंसर से हुए ठीक

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) कैंसर से ठीक हो गए हैं (Recovered from Cancer)। इसकी जानकारी संजय दत्त ने अपने ट्विटर पर दी है (Inform on twitter)। उन्होंने कहा, “यह बिना आपके सहयोग और विश्वास के संभव नहीं था। मैं अपने परिवार, दोस्त और सभी फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जो मेरे लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे और मेरे साथ खड़े रहे। आपके अथाह प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।”

मालूम हो कि अगस्त महीने में संजय दत्त को फेफड़ों का एडवांस्ड स्टेज का कैंसर हो गया था। इसके बाद इलाज के लिए संजय दत्त को पहले मुम्बई के लीलावती
अस्पताल और फिर बाद में कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लगातार इलाज के बाद अब आखिरकार उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति पा ली है। अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं तथा शीघ्र ही काम पर लौटेंगे।