बॉलीवुड अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता (veteran actor) अरुण बाली (Arun Bali) का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। आपको बता दें वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी मियासथीनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) से जूझ रहे थे। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है। जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है।

आपको बता दें कि, अरुण बाली ने 90 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वो ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘फूल और अंगारे’, ‘खलनायक’, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पानीपत’ के अलावा कई सारी फिल्मों में नजर आए। इन सभी फिल्मों में उनके पर्दे पर जिए गए किरदार को लोगों ने खूब सराहा था। इन फिल्मों के अलावा अरुण बाली ने कई फेमस टीवी सीरियल में भी काम किया था। ‘कुमकुम’ और ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ अरुण बाली की दो फेमस टीवी सीरियल्स हैं, जिनमें जिए गए उनके किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।