उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में टुकड़ों में मिली प्रेग्नेंट महिला का शव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा जिले (Amroha district) में एक खौफनाक घटना सामने आई है। नौगांवा सादात थाना क्षेत्र (Naugaon Sadat police station area) के खेतापुर गांव (Khetapur village) में एक गर्भवती युवती का शव 20 टुकड़ों में मिला। शव को दो बड़े बोरे में भरकर सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में फेंक दिया गया। एक बोरे में सिर और कमर तक के हिस्से भरे हुए थे। जबकि दूसरे में कमर और पैरों के नीचे का हिस्सा 6 टुकड़ों में भरा हुआ था। आरोपियों ने लड़की के दोनों हाथों को भी कई टुकड़ों में काट दिया था। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। लाश के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।