उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिला एक ही परिवार के पाँच लोगों के शव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक दिल-दहलाने (heart-wrenching) वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक ही परिवार के पाँच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जहाँ महिला और तीन बच्चों की बेरहमी से धारदार हथियार (sharp weapon) से गला काटा गया है, जबकि पति का शव फंदे पर लटका मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। यह पूरा मामला प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के खागलपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में राहुल तिवारी, उसकी पत्नी प्रीति तिवारी और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। बच्चों का नाम माही (12) पीहू (7) और पोहू (5) हैं। जांच पड़ताल में पुलिस को मौके से ही एक चौपड़ बरामद हुई है।

घटना की जानकारी सुबह होने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। पुलिस की मुताबिक, राहुल तिवारी भागलपुर गांव में परिवार के साथ रहता था। वह मूल रूप से कौशांबी का रहने वाला था। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।