उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में दो दलित नाबालिग सगी बहनों के शव मिला हैं। यह घटना निघासन कोतवाली क्षेत्र (Nighasan Kotwali area) की है। परिवार वालों का कहना है कि दो युवक उनका अपहरण कर ले गए थे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच में जुट गई। इस बीच तनाव को देखते हुए पूरे इलाके भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है। लखीमपुर खीरी के अतिरिक्त एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है। लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि शवों पर कोई चोट नहीं पाई गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद अन्य बातों का पता चलेगा।
वहीं मृतक लड़कियों के परिजनों ने बताया कि 15 साल और 17 साल की दो बहनें घर के बाहर बैठी हुई थी। इसी बीच बाइक सवार युवक वहां पहुंच गए। दो लड़कों ने उनकी बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और दोनों को लेकर मौके से फरार हो गए। उसके बाद दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले।