श्रीनगर के झेलम नदी में डूबी नाव, 4 की मौत

श्रीनगर (Srinagar) के बटवार में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी नाव झेलम नदी में पटल गई। यह नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा आ रही थी, जिसमें स्कूली छात्रों समेत 12 से ज्यादा लोग सवार थे। नाव पटलने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों का इलाज श्रीनगर के एसएमएचएस (SMHS) अस्पताल में चल रहा है।

बटवाडा-गादरबाल इलाके के स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह स्थानीय नाबालिगों और अन्य बच्चों को ले जा रही एक नाव पटल गई। जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई है और अन्य लोगों को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, जब एसएमएचएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुजफ्फर जरगर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य का अभी इलाज चल रहा है।