बांग्लादेश में मालवाहक जहाज से टकराई नौका

बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (capital Dhaka) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ ढाका के बाहरी इलाके में शीतलक्ष्य नदी (Sheetlakshya river) में रविवार को एक नौका के मालवाहक जहाज (cargo ship) से टकरा जाने के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। जानकारी के मुताबिक नारायणगंज जिले में शीतलाख्य नदी में मालवाहक जहाज की चपेट में आने के बाद ‘एमवी अफसर उद्दीन’ नाम की नौका डूब गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उनके हवाले से कहा, “अब तक 3 महिलाओं, 2 बच्चों और एक पुरुष सहित 6 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। 25 से 30 यात्रियों को लेकर नौका दोपहर करीब 2 बजे नदी में डूब गई। बांग्लादेश की नदी पुलिस ने मालवाहक जहाज ‘एमवी रूपशी-19’ को जब्त कर लिया और उसके मालिक और चालक दल के 8 अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया।