
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले (Banda District) में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ लोगों से भरी एक नाव यमुना नदी में पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 17 लोग अभी भी लापता हैं। 15 लोगों को बचा लिया गया है। नाव में 25 यात्री सवार थे, जो फतेहपुर से मरका गांव की ओर जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि नाव पर करीब 20-25 लोग सवार थे। इनमें से 13 को बचाया गया, जबकि 3 की मौत हो गई। प्रयागराज से एसडीआरएफ भेजा गया। क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुँचने को कहा। बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है। हर व्यक्ति को बचाए जाने तक तलाश जारी रहेगी।