बिहार के वैशाली जिले में नाव पलटी, 2 की मौत

बिहार (BIHAR) के वैशाली जिले (Vaishali District) में आज (12 अक्टूबर) एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ अंतिम संस्कार के लिए जा रहे 25 से अधिक लोगों से भरी एक नाव ऊफनती गंडक नदी में पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर पहुँची पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिये भेज दिया है। हादसे को लेकर क्षेत्र में कोहराम छा गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा वैशाली के लालगंज क्षेत्र के जफराबाद घाट पर हुआ। तिरहुत तटबंध से 100 मीटर दूर गंडक में उभरे टीले पर पहले नाव से लाश को ले जाया गया था। उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए आए परिजनों को किनारे से टापू पर पहुँचाया जा रहा था। लोग अंतिम संस्कार के लिए नाव में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान उफनती गंडक नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में माहौल गमगीन हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर लिया। पुलिस प्रशासन ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।