
बिहार (bihar) के खगड़िया जिले (Khagaria District) में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है। खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र (Parbatta Police Station Area) में कल शाम गंगा नदी में एक नाव के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि कल शाम करीब 30 लोग नाव में सवार होकर दियारा इलाका से घास काटकर वापस नया गांव लौट रहे थे। इसी दौरान नया गांव के सीढीघाट के पास नाव असंतुलित होकर नदी में डूब गई। नाव दुर्धटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। परबत्ता के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रात तक तीन शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया था जबकि आज एक अन्य शव निकाला गया है।