
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) में हुए नाव हादसा (boat accident) हो गया। जब नाव बीच मझधार में थी, तभी एक सांप आ गया था। सांप की वजह से नाव पर भगदड़ जैसी स्थिति हुई और डूब गई। इस हादसे में 8 लोग डूबे थे और सात लोगों की मौत हो चुकी है। पांच लोगों की लाश एनडीआरएफ की टीम ने आज सुबह निकाली है। जबकि एक बच्ची अभी भी लापता है। इसमें से कल देर शाम 3 लोगों को निकाला गया, जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि एक का इलाज होने के बाद स्वस्थ होकर घर चला गया और 5 लोग लापता हो गए। 5 लापता लोगों की लाश में से सुबह चार लोगों को निकाला। वहीं एक बच्ची अभी मिस बताई जा रही है, जिसको लेकर एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर के साथ जिला प्रशासन की टीम उसे खोजने में जुटी हुई है।