
कल द्वारका मेट्रो स्टेशन (Dwarka Metro Station) पर ट्रैक की मरम्मत के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Blue line) सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित रहेंगी। कल सुबह 9:30 बजे से पूरी ब्लू लाइन पर सामान्य रूप से मेट्रो सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली (Noida Electronic City / Vaishali) से जनकपुरी पश्चिम खंड पर मेट्रो सेवाएं कल के समय सारणी के अनुसार एक लूप में उपलब्ध रहेंगी। नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन तक मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इस खंड पर चल रहे ट्रैक के रखरखाव के कारण जनकपुरी पश्चिम-द्वारका खंड पर सेवाओं को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। हालांकि, मेट्रो ट्रेनें द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका के बीच चलती रहेंगी।