दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा कल सुबह 9:30 बजे तक रहेगी प्रभावित

कल द्वारका मेट्रो स्टेशन (Dwarka Metro Station) पर ट्रैक की मरम्मत के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Blue line) सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित रहेंगी। कल सुबह 9:30 बजे से पूरी ब्लू लाइन पर सामान्य रूप से मेट्रो सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली (Noida Electronic City / Vaishali) से जनकपुरी पश्चिम खंड पर मेट्रो सेवाएं कल के समय सारणी के अनुसार एक लूप में उपलब्ध रहेंगी। नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन तक मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इस खंड पर चल रहे ट्रैक के रखरखाव के कारण जनकपुरी पश्चिम-द्वारका खंड पर सेवाओं को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। हालांकि, मेट्रो ट्रेनें द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका के बीच चलती रहेंगी।