
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में करीब पिछले 5 महीने से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) सोमवार को दोबारा शुरू हो गई थी। हालांकि इस दौरान सभी लाइन पर मेट्रो सेवाएं शुरू नहीं हुई थीं। अब आज से दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन पर सेवा शुरू हो रही है। 171 दिनों बाद शुरू हो रही इन दोनों लाइनों पर मेट्रो सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। 65.35 किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी को जोड़ती है। वहीं, 57.58 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन मेट्रो मजलिस पार्क और शिव विहार को जोड़ती है। इसके अलावा गुरुवार से 3 और लाइनों- रेड लाइन, वायलेट लाइन और ग्रीन लाइन पर सेवाएं शुरू हो जाएंगी।