![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/06/3-2-696x497.jpg)
आज सुबह राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर (West Vinod Nagar) से पूर्व निगम प्रत्याशी राहुल सिंह उर्फ भुरू सिंह को 6 गोलियां मारी गई हैं। हमलावरों ने राहुल सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। हमलावरों ने मयूर पब्लिक स्कूल के पास राहुल सिंह पर अंधाधुन गोलियां दागीं। 8 महीने पहले भी उन पर जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में बीजेपी नेता की हत्या की गई है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही राहुल सिंह के परिजनों और करीबियों से पूछताछ की जा रही है।