![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/11/3-6-696x497.jpg)
राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को (13 नवंबर 2022) उदयपुर जिले में एक आंतकी घटना हुई है। उदयपुर-अहमदाबाद (Udaipur-Ahmedabad) के नए रेलवे ट्रैक को उड़ाने का प्रयास किया गया। इस धमाके की वजह से ओड़ा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम, पुलिस, जिला प्रशासन सहित सभी एजेंसियां मौके पर पहुंची। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां रेलवे ट्रैक पर क्रेक मिले, साथ ही ट्रैक से कई सारे बोल्ट भी गायब मिले और ट्रैक के बीच में बिछी हुई लोहे की पट्टी उखड़ी हुई मिली। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम व जिला कलेक्टर को इसकी सूचना दी।
आपको बता दें कि उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 31 अक्टूबर 2022 को असारवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की थी। इस ट्रैक के लिए लोगों को 6 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था। पहले यहां मीटर गेज (छोटी लाइन) थी, इसे हटाकर ब्रॉड गेज (बड़ी लाइन) में तब्दील किया गया है।