
लाहौर (Lahore) में स्थित (located) आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के घर के पास कल एक बड़ा धमाका हुआ है। इस विस्फोट (explosion) में कम से कम दो लोग मारे गए हैं जबकि महिलाओं एवं बच्चों सहित कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक लाहौर के डिप्टी कमिश्नर मुदस्सिर रियाज मलिक ने बताया कि इस विस्फोट में महिलाएं, बच्चे सहित 17 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
यह सारी घटना जौहर टाउन में हुई। धमाके कुछ देर बार घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम एवं बम निरोधक दस्ते ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। राहतकर्मियों का कहना है कि विस्फोट में घायल लोगों को ऑटो रिक्शा एवं निजी कार से लाहौर के जिन्ना अस्पताल ले जाया गया। विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।