
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad District) के बहरामपुर थाने (Baharampur Police Station) के गोदाम में एक भीषण विस्फोट (horrific explosion) हुआ है। इस हादसे में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घायल पुलिसकर्मियों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में एसआई कृष्णनेंदु गोस्वामी, एक एएसआई और एक कांस्टेबल घायल हो गए हैं।एस राजकुमार घायल पुलिसकर्मियों को देखने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिकर गोदाम में बैटरी फटने के कारण विस्फोट हुआ। हालांकि यह सवाल किया जा रहा है कि बैटरी फटने पर इतना बड़ा धमाका कैसे हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।