
पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक बार फिर स्वर्ण मंदिर के पास धमाका हुआ। धमाके से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि, इस बार जिस जगह धमाका हुआ वह पहले धमाके की जगह से बिल्कुल अलग था। यह धमाका पहले घटनास्थल से करीब दो किमी की दूर हुआ। ताजा धमाका स्वर्ण मंदिर के पास रात एक बजे गलियारे की तरफ स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए लड़के के बैग से कुछ इंजेक्शन भी मिले हैं।
विस्फोट की आवाज सुनकर श्री गुरु राम दास सराय को खाली करा लिया गया है। वहीं जहाँ धमाके की ख़बर है वहाँ पुलिस ने रस्सियाँ बांध दी हैं। दरअसल जिस जगह धमाका हुआ है वहाँ आम लोगों की ज़्यादा आवाजाही नहीं है। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी थोड़ी देर में घटनास्थल पर पहुंचेंगे। सूत्रों के मूताबिक जिस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसका नाम यादवीर सिंह है और गुरदासपुर का रहने वाला है। उसके पास मिले एक बैग से कुछ विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।