दिल्ली में महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर, ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली में महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 100 महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुका है (Blackmailed 100 women)। वह सोशल मीडिया अकाउंट से महिलाओं की फोटो निकाल कर उन्हें बदल देता था (Morphing of photos) और फिर उन महिलाओं को ब्लैकमेल करता था।

इस संबंध में एक महिला ने मालवीय नगर थाने में पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहा है। वह अपने पास महिला की अश्लील तस्वीरें होने का दावा कर रहा है। उसने महिला से कहा कि अगर वो उसे पैसे नहीं देगी, तो वह महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। महिला ने बताया कि जो भी फोटो उस व्यक्ति के पास हैं, वे सब जाली हैं। महिला ने बताया कि उस व्यक्ति ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया है और वहीं से उसने उनकी फोटो ली हैं।

इसके बाद मालवीय नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पता चला कि आरोपी महिला के सोशल मीडिया पर मौजूद फोन नंबरों का इस्तेमाल गलत कॉल करने के लिए करता था जिससे वो पकड़ा न जा सके। पुलिस महिला के हैक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट से ही आरोपी तक पहुंच गई और आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया।