दिल्ली में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई टेंशन, अब तक 89 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में कमी आई है। वहीं अब ब्लैक फंगस (Delhi Black Fungus Cases) टेंशन बढ़ा रहा है। दिल्ली में ब्लैक फंगस से कोहराम मचा हुआ है। दिल्ली में ब्लैक फंगस से अब तक 89 मरीजों की मौत हो गई हैं। वहीं 92 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ब्लैक फंगस के 963 सक्रिय मामले है। इसके बाद राजधानी में ब्लैक फंगस के कुल 1,044 मामले हो गए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों में ब्लैक फंगस के रोगियों का उपचार करने के लिए आवश्यक इंजेक्शन की बहुत कमी है। दिल्ली में शनिवार को करीब एक हजार इंजेक्शन आए थे। यह संख्या बहुत कम है, क्योंकि एक दिन में एक मरीज को तीन से चार टीके लगते है। वहीं रविवार को तो कोई टीका ही नहीं आया है।