बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक सोमवार सुबह भोपाल पहुंचेंगे

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का मुख्यमंत्री (Chief Minister) कौन होगा इसका फैसला भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की विधायक दल की बैठक में होगा। यह बैठक सोमवार शाम 4 बजे बुलाई गई है। बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा (Manohar Lal Khattar, K Laxman and Asha Lakra) विधायकों से रायशुमारी करेंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।

राज्य विधानसभा की कुल 230 सीटों में से बीजेपी के 163 विधायकों ने जीत दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक पार्टी के अंदर ओबीसी, आदिवासी और महिला चेहरों पर मंथन चल रहा है। इससे पहले 2005 के बाद से पार्टी ने कभी भी मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए कोई ओपिनियन पोल नहीं कराया था। इस बार बीजेपी ने 17 नवंबर का विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश किए बिना ही लड़ा था। ऐसा 20 साल बाद हुआ कि पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया।