कर्नाटक (Karnataka) के बेल्लारी (Bellary) में बीजेपी (BJP) के युवा नेता (young Leader) की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने जानकारी दी है। बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी प्रवीण नेतारू बेल्लारी (Netaru Bellary) में एक पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। वह रात में जब दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर आए हमलावरों ने उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। हालांकि पुलिस को अभी हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की हत्या के मामले में दुख व्यक्त किया है।