
उत्तर प्रदेश में हुए विधान परिषद चुनावों के नतीजे आ गए हैं (Result of UP Legislative Council Election)। प्रदेश में कुल 11 एमएलसी सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनमें 6 शिक्षक और 5 स्नातक कोटे की सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है (BJP win)।
उत्तर प्रदेश की इन 11 विधान परिषद सीटों पर कुल 199 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था। शिक्षक कोटे की 6 सीटों में से 4 पर बीजेपी के तथा 1-1 सीट पर समाजवादी पार्टी और शर्मा गुट के प्रत्याशी मैदान में थे। इससे पहले हुए चुनावों में शर्मा गुट ही अभी तक विजयी होता आ रहा था, लेकिन अब बीजेपी ने उसका वर्चस्व तोड़ दिया है।