मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

बीजेपी (BJP) ने आगामी मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Election) के लिए 60 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। वहीं, नागालैंड विधानसभा चुनाव (Nagaland Assembly Election) के लिए पार्टी ने 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंगटकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘हम नगालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं। हम मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हमारी टैगलाइन है ‘एम पावर मेघालय’ यानी मोदी ने मेघालय को ताकत दी है। वहां डबल इंजन की सरकार बनेगी।’