
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) अगले महीने होने हैं। जिसके लिए कांग्रेस के बाद अब बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों (candidates) की लिस्ट जारी (list released) कर दी है। इस लिस्ट में 62 नाम घोषित किए गए हैं। मंगलवार देर शाम दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Amit Shah, JP Nadda, Prime Minister Narendra Modi) समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में बीजेपी के उम्मीदवारों को लेकर मंथन हुआ।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा मंडी में धर्मंपुर के मजबूत नेता महेंद्र सिंह ठाकुर को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है, उनके बेटे रजत ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा मौजूदा विधायक अनिल शर्मा मंडी की सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे।